-
Advertisement
मिलने वाली है गर्मी से राहत, हिमाचल में आगामी 5 दिन मौसम रहेगा खराब
शिमला। हिमाचल प्रदेश में गर्मी से राहत मिलने वाली है। प्रदेश में मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते प्रदेश में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 26 मई तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश होने से लोगों को भयंकर गर्मी से से राहत मिलने के मिलने की उम्मीद हैं।
भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में अगले 5 दिन मौसम खराब रहने और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट भी जारी किया है। 24 और 25 मई को भी अधिकांश भागों में बारिश होने का अनुमान है। प्रदेश में 27 मई तक मौसम खराब रहेगा। इससे तापमान में कमी आएगी। बीतें काफी दिनों से मौसम साफ होने से तापमान में बढ़ोतरी हुई गई लेकिन बारिश होने से गर्मी से राहत मिलेगी। लेकिन ज्यादा बारिश होने से फसलों को नुक्सान हो सकता है।
9 शहरों का तापमान 35 डिग्री से ज्यादा चल रहा है
हिमाचल में बीते एक सप्ताह से तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। प्रदेश के 9 शहरों का तापमान 35 डिग्री से ज्यादा चल रहा है। ऊना में तापमान 41.8 डिग्री तक पहुंच गया है शिमला का 26.8 डिग्री, पर्यटन स्थल कुफरी का 21.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा में भी तापमान बढ़ रहा है जिससे लोगों का दिन के समय घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group