-
Advertisement
हिमाचल: इस दिन बदलेगा मौसम का मिजाज, मैदानी क्षेत्रों में हीट वेव चलने की संभावना
शिमला। प्रदेश भर में लगातार प्रचंड गर्मी पड़ रही है। तापमान में 4 से 5 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को इसी तरह से प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Shimla) ने आने वाले 4-5 दिन तक मौसम में कोई खासा बदलाव होने से इनकार किया और मैदानी क्षेत्रों में हीट वेव चलने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में बढ़ने लगा तापमान, अभी राहत की बारिश के नहीं हैं आसार
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़ौतरी हो रही है, जिससे मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी में भारी गर्मी पड़ रही है। 15 जून, 2022 के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है। इसके साथ ही मानसून की सक्रियता भी बढ़ेगी, जिससे बारिश होने की संभावना है, लेकिन फिलहाल 4-5 दिन तक लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…