-
Advertisement

बिल्ली का रास्ता रोक रहा कुत्ता, वायरल हुआ कुत्ते-बिल्ली की लड़ाई का ये वीडियो
आपने अपने आसपास ऐसे कई लोग देखे होंगे जो अगर खुद आगे नहीं बढ़ सकते तो वो दूसरे को भी सफल नहीं होने देते। अगर आप सोचते हैं कि एक दूसरे को नीचा दिखाने की आदत सिर्फ इंसानों में होती है तो आप गलत हैं, जानवरों में भी एक दूसरे से कंपीटीशन भी भावना होती है। ऐसे कई जानवर होते हैं जो एक-दूसरे से झगड़ा करने में इंसानों से पीछे नहीं हैं। सोशल पर एक वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है उसको देखकर तो ऐसा ही लगता है। सोशल मीडिया पर एक कुत्ता और बिल्ली (Dog and Cat) का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: हैरत में डालने वाला है Video ,बारहसिंघा कैसे एक आदमी पर कूदा, फिर जो हुआ
https://twitter.com/AnimalsWorId/status/1375930259367849985
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बिल्ली सीढ़ी पर चढ़ने की कोशिश कर रही है। सीढ़ी पर दरवाजा लगा हुआ है और बिल्ली उस पर चढ़ कर उसे पार करने की कोशिश में लगी है लेकिन उसके साथ ही एक कुत्ता है जिसको बिल्ली का ऊपर चढ़ना पसंद नहीं आ रहा। वो बार-बार बिल्ली को नीचे खींच रहा है ताकि वो गेट पार ना कर सके। कुत्ते-बिल्ली की ये लड़ाई देखकर देखकर लोगों को हंसी भी आ रही है।
यह भी पढ़ें: मां-बेटे ने की कमाल की जुगलबंदी, ये क्यूट वीडियो देख आप भी मुस्कुरा देंगे
Doggo is a literal gate keeper!
— Sparkplug the fox 💗💜💙 🇺🇦 (@sparkplugthefox) March 28, 2021
Nature & Animals नाम के अकाउंट से ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोग ना सिर्फ इसे एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं। कोई कुत्ते की साइड ले रहा है तो कोई कुछ कह रहा है।
यह भी पढ़ें: पानी में तैर रही बत्तख को शेर ने प्यार से पुचकारा, IFS Officer बोले – जंगली हैं बर्बर नहीं
https://twitter.com/MTrollbots/status/1375930917236117509
Cat: walls don't work, watch.
Dog: yes they do. Stop, they work. Stop it.— It Never Had To Be This Way (@ticktockumf2020) March 28, 2021