-
Advertisement
फैक्ट चेक! सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो फर्जी-संभव नहीं ऐसी ट्रांजेक्शन
सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने कईयों के होश उड़ा रखे हैं। वीडियो एक लड़के से जुड़ा है जो गाड़ी का शीशा साफ करते हुए दिख रहा है। कहा ये जा रहा था कि शीशा साफ करने के बहाने अपने हाथ में बंधी स्मार्टवॉच (Smartwatch) से वह फास्टैग को स्कैन कर लेता है। इसकी भनक गाड़ी में बैठे शख्स को जब तक लगती है वह लड़का वहां से भाग जाता है। वीडियो बनाने वाले शख्स का दावा है कि स्मार्ट वॉच से फास्टैग (FASTag) को स्कैन कर पैसे चुराने का नया स्कैम (Scam) चल पड़ा है।
ये भी पढ़ें- अब टोल प्लाजा के FASTag पर चोरों की नजर, देखते ही देखते खाली कर रहे अकाउंट
लेकिन हकीकत में ऐसा मुमकिन नहीं है। क्योंकि कोई भी आपका फास्टैग यूं ही स्कैन नहीं कर सकता। फास्टैग से पेमेंट सिर्फ एप्रूव्ड मर्चेंट्स (Approved Merchants) को ही हो सकती है किसी अनऑथराइज्ड डिवाइस के लिए पेमेंट निकालना मुमकिन ही नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद फास्टैग पेटीएम और सरकार की तरफ से इस तरह के दावे को फर्जी करार दिया गया है।
@CYBTRAFFIC @HYDTP @hydcitypolice
This is anew scam being reported these days related to FastTag scam. Is this really true and should citizens made aware of this kind. Just sharing for your reference. pic.twitter.com/RIVg4Nw95u
— Raghuveer Rajanala (@rraghuveer) June 24, 2022
सरकारी संस्था पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने भी सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे दावे को फर्जी बताया है। अगर सिर्फ घड़ी से फास्टैग को स्कैन करने से ही पैसे कटते तो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में भी ये फ्रॉड हो सकता है। वहां से भी फास्टैग को स्कैन कर पैसे उड़ाए जा सकते हैं।
A #viral Video claims that devices like watches are being used to swipe the #Fastag on vehicles, leading to fraudulent deduction of money from prepaid wallets.#PIBFactCheck:
▶️ This Video is #FAKE
▶️ Such transactions are not possible
▶️ Each Toll Plaza has a unique code pic.twitter.com/n7p01AXF4A
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 25, 2022
इसी तरह पेटीएम (Paytm) और फास्टैग ने भी इस वीडियो को फेक बताते हुए लिखा है एक वीडियो में पेटीएम फास्टैग को लेकर गलत सूचना फैलाई जा रही है। बताया गया है कि फास्टैग भुगतान केवल रजिस्टर्ड व्यापारी ही कर सकते है।
A video is spreading misinformation about Paytm FASTag that incorrectly shows a smartwatch scanning FASTag. As per NETC guidelines, FASTag payments can be initiated only by authorised merchants, onboarded after multiple rounds of testing. Paytm FASTag is completely safe & secure. pic.twitter.com/BmXhq07HrS
— Paytm (@Paytm) June 25, 2022