- Advertisement -
नई दिल्ली। वॉट्सऐप पर नया अपडेट आ चुका है और नया अपडेट एक नया फीचर भी आपके लिए लेकर आया है। फेसबुक के स्वामित्व वाले मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) ने शुक्रवार से अपने यूज़र्स को व्यक्तिगत और ग्रुप चैट को हमेशा के लिए म्यूट करने का विकल्प दे दिया। दरअसल, अब तक चैट को म्यूट करने के लिए 8 घंटे, 1 सप्ताह और 1 साल का विकल्प मिलता था। ऐप ने अब ‘1 साल’ वाले विकल्प को ‘हमेशा’ में बदल दिया है। अब इस नए ऑप्शन की मदद से ग्रुप्स को अब हमेशा के लिए म्यूट किया जा सकता है और उनमें आने वाले मेसेज के फालतू नोटिफिकेशंस अब आपको परेशान नहीं करेंगे।
You can now mute a chat forever 🤫 pic.twitter.com/DlH7jAt6P8
— WhatsApp Inc. (@WhatsApp) October 23, 2020
मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप ने अपने ट्विटर अकाउंट से ग्रुप्स में मिल रहे ‘Always Mute’ ऑप्शन के बारे में बताया। अगर आप किसी वॉट्सऐप ग्रुप की Mute Notifications सेटिंग्स में जाएंगे तो यहां 1 Week और 8 hours के साथ आपको तीसरा ऑप्शन Always का दिखाई देगा। अब तक Always के बजाय 1 Year का ऑप्शन मिलता था, यानी कि आप किसी ग्रुप को ज्यादा से ज्यादा 1 साल के लिए सेटिंग्स बदलकर म्यूट कर सकते थे। अब एक बार ग्रुप म्यूट करने के बाद कभी उसके नोटिफिकेशंस परेशान नहीं करेंगे। बता दें कि वॉट्सऐप इस फीचर को लंबे वक्त से अपने बीटा वर्जन में टेस्ट कर रहा था और अब इसे ऐंड्रॉयड और iOS दोनों ऐप्स पर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है।
- Advertisement -