-
Advertisement
मैं नाबालिग थी तो मेरे मेंटोर मेरी ड्रिंक में Drugs मिलाते थे, ताकि मैं पुलिस के पास ना जाऊं- कंगना रनौत
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जब से अपने ट्विटर अकाउंट की कमान अपने हाथों में ली है, तब से उनका अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। पहली बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों से डायरेक्ट इंटरैक्शन कर रहीं कंगना ने अपने एक ट्वीट में नया बम फोड़ा है। अभिनेत्री कंगना रनौत ने बताया है, ‘जब मैं नाबालिग थी तो मेरे मेंटोर इतने खतरनाक थे कि मेरी ड्रिंक में ड्रग्स (Drugs) मिलाते थे, ताकि मुझे सुध-बुध ना रहे और मैं पुलिस के पास ना जा सकूं।’ उन्होंने कहा, ‘जब मैं सफल हो गई, फेमस फिल्म पार्टियों में जाने लगी तब मेरा सामना एक भयावह दुनिया से हुआ ड्रग्स, अय्याशी और माफियाओं की दुनिया।’
I was still a minor my mentor turned tormentor used to spike my drinks and sedate me to prevent me from going to cops, when I became successful and got entry in to the most famous film parties I was exposed to the most shocking and sinister world and drugs,debauchery and mafia.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 26, 2020
कंगना ने एक और ट्वीट में लिखा- ‘अगर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बुलीवुड (कंगना बॉलीवुड को यही लिखती हैं) में एंट्री लेता है तो कई ए-लिस्टर्स सलाख़ों के पीछे होंगे। अगर रक्त नमूनों की जांच की जाए तो कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री कार्यालय स्वच्छ भारत मिशन के तहत बुलीवुड (Bollywood) नाम के गटर की सफ़ाई करवाएगा।’
If narcotics Control Bureau enters Bullywood, many A listers will be behind bars, if blood tests are conducted many shocking revelations will happen. Hope @PMOIndia under swatchh Bharat mission cleanses the gutter called Bullywood.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 26, 2020
एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh) की मौत के बाद से ही उनके फ़ेवर में अपनी बातें रखने वाली कंगना ने यह बात ऐसे समय पर उठाई है, जब सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स थियोरी का खुलासा हुआ है। रिया की कुछ व्हाट्सएप चैट बाहर आने के बाद सुशांत के परिजनों का शक़ यक़ीन में बदल गया कि एक्टर को जबरन ड्रग्स दिया जा रहा था। लिहाज़ा उन्होंने सीबीआई से रिया के ख़िलाफ़ कार्रवाई त्वरित कार्रवाई की मांग की, वहीं कुछ व्हाट्सएप चैट्स ऐसी भी सामने आयीं, जिनमें सुशांत ख़ुद ड्रग्स छोड़ने की बात कह रहे थे। बहरहाल, सीबीआई केस की गहन जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इस सब के बीच कंगना के इस ट्वीट ने इस पूरे मामले को एक अलग ही मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है।