-
Advertisement
पंचेन लामा कहां हैं-चीन से अमेरिका ने पूछा-स्वतंत्र विशेषज्ञ को मिलने दिया जाए
तिब्बतियों के दूसरे नंबर के धार्मिक गुरू (Religious Guru of Tibetans) माने जाने वाले 11वें पंचेन लामा गेधुन चोयकी नीमा (Gedhun Choekyi Nyima) को लेकर अमेरिका ने चीन से उनके बारे में जानकारी मांगी है। साथ ही कहा है कि उनसे स्वतंत्र विशेषज्ञ को मिलने की इजाजत दी जाए। अमेरिकी आयोग ने पूछा है कि पंचेन लामा आखिर है कहां। यूएससीआईआरएफ (USCIRF) आयुक्त नाडाइन मेंजा ने चीन (China) से इस बात की भी मांग की है कि तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के बाद दूसरे सबसे बड़े धार्मिक गुरु 11वें पंचेन लामा से एक स्वतंत्र विशेषज्ञ (Independent Expert) को मिलने की अनुमति दी जाए,ताकि उनके सकुशल होने की पुष्टि हो सके।
ये भी पढ़ेःBig Breaking: तिब्बत की स्थिति गंभीर-मिलकर करना होगा कामः पेंपा सीरिंग
कौन हैं पंचेन लामा
याद रहे कि 14 मई 1995 को तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा ने गेधुन चोयकी नीमा को 11वें पंचेन लामा (11th Panchen Lama) के रूप में मान्यता दी थी। इसके तीन दिन के बाद ही 17 मई 1995 से छह वर्षीय गेधुन व उनके परिजन रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हैं। 28 मई 1996 तक तो यह भी पता नहीं चल सका कि गेधुन व उसके परिजनों का किसने अपहरण किया,लेकिन जब इस मामले को (United Nations Committee ) संयुक्त राष्ट्र की बच्चों के अधिकारों के लिए गठित कमेटी उठाया तो पता चला कि चीन ने उसे बंदी बनाया हुआ है। चीन का मानना है कि दलाई लामा द्वारा घोषित पंचेन लामा को लेकर बौद्ध संप्रदाय (Buddhist Sect) के लोगों में भारी रोष पनप रहा था,इसी के चलते उन्हें सेना को भेजना पडा। इसके बाद से पंचेन लामा व उनके परिजनों के बारे में ऐसी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई कि वह कहां हैं। इसी बीच 29 नवंबर 1995 को चीन ने ग्यालसन नोरबू (Gyalasan Norbu) को पंचेन लामा घोषित कर दिया। गेधुन चोयकी नीमा इस वक्त 32 वर्ष के हो चुके हैं,जबकि उन्हें तिब्बती समुदाय (Tibetan Community) में धर्मगुरू दलाई लामा के बाद दूसरे नंबर पर सबसे बड़ा गुरु माना जाता है।
पंचेन लामा को भी बुद्ध का ही माना जाता है अवतार
तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा (The Dalai Lama) की ही तरह पंचेन लामा को भी बुद्ध के ही एक रूप का अवतार (Incarnation) माना जाता है। पंचेन लामा को अमिताभ का अवतार माना जाता है जो बुद्ध के असीम प्रकाश वाले दैवीय स्वरूप हैं। जबकि दलाई लामा उनके अवलोकितेश्वर स्वरूप के अवतार माने जाते हैं। अवलोकितेश्वर को करुणा का बुद्ध माना जाता है। पारंपरिक रूप से, एक रूप दूसरे स्वरूप का गुरु है और दूसरे के अवतार की पहचान में महत्वपूर्ण भूमिका मिलती है। पंचेन लामा की उम्र और दलाई लामा की उम्र में पचास से अधिक वर्ष का अंतर है, ऐसे में जब दलाई लामा के अवतार की खोज होगी तो ये काम पंचेन लामा ही करेंगे ऐसा भी कहा जाता है। लेकिन पंचेन लामा स्वयं कहां हैं इसका ही पता नहीं है।