-
Advertisement

क्लास लेते-लेते ही Michael Jackson बन बैठे Teacher ,एनर्जेटिक Dance देख सब है हैरान-Video
Teacher Dance Video : इंटरनेट पर टीचर (Teacher) के डांस के वीडियो ने सबको हैरान कर डाला है। यूं तो टीचर्स के कई वीडियो डांस को लेकर वायरल होते हैं,लेकिन इस वीडियो में टीचर के एनर्जेटिक डांस को देखकर सब हैरान हैं। वीडियो बेंगलुरु के एक टीचर का है जिनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। वीडियो (Video) में दिखाया गया है कि कैसे एक टीचर ने अपने लेक्चर क्लास को एक स्टेड में बदलकर सबको अपने डांस से हैरान कर दिया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि (New Horizon College of Engineering) न्यू होराइजन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बेंगलुरु के प्रोफेसर रवि (Ravi) पॉपुलर ट्रैक थ्रिलर पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनकी एनर्जी और एक्साइटमेंट ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है। इन प्रोफेसर साहब ने सेंटर में आकर पॉप किंग की नकल शुरु कर दी। सहज फुटवर्क, तेज स्पिन और इलेक्ट्रिफाइंग मूव्स के साथ, उन्होंने माइकल जैक्सन (Michael Jackson) की सिग्नेचर डांस स्टाइल (Dance Style) को पूरी तरह से रिक्रिएट किया। वीडियो के साथ, कैप्शन में लिखा है, ऊर्जा, स्वैग, जुनून से डांसर, पेशे से शिक्षक।
छात्र उत्साहवर्धन करते नजर आ रहे
वीडियो को और भी खास बनाने वाली बात है दर्शकों की प्रतिक्रिया.छात्र अपने लेक्चरर की तारीफ करते, ताली बजाते और उनका उत्साहवर्धन करते नजर आ रहे हैं, जब वह एक हैरान कर देने वाली परफॉर्मेंस दे रहे हैं। इंस्टाग्राम यूजर @ajdiariesने इसे अपने अकाउंट पर शेयर किया है। इस पर यूजर कमेंट भी कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, सौभाग्य से 2007 से 11 तक हमारे प्रोफेसर रहे, वे नहीं बदले हैं, रवि सर। एक अन्य यूजर ने लिखा, यह बहुत अच्छा है, यह अब उनके लिए एक मुख्य स्मृति बन गया है।
-पंकज शर्मा