-
Advertisement
Corona Update: दुनिया में अभी खत्म नहीं होगा कोरोना, अभी और आएंगे नए वैरिएंट
नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना (Corona) अभी खत्म नहीं हुआ है। इस वायरस के और भी ज्यादा संक्रामक और खतरनाक वैरिएंट (Variant) आ सकते हैं। कोरोना इस दुनिया से तभी खत्म होगा, जब हम इसे खत्म करना चाहेंगे। पूरी दुनिया (World) को सिर्फ महामारी को खत्म करने पर ही फोकस करना चाहिए। यह कहना था डब्ल्यूएचओ के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधनोम का। वह म्यूनिख में चल रहे एक सुरक्षा सम्मेलन 2022 (Security Conference 2022) को संबोधित कर रहे थे।
यह भी पढ़ें:Corona Update: हिमाचल में आज तीन की गई जान, 260 लोग कोरोना संक्रमित
किसी ने नहीं सोचा था तीसरे साल में पहुंच जाएगा वायरस
कोरोना महामारी पर घेब्रेयस ने कहा कि जब हम दो साल पहले मिले थे और इस नए वायरस के प्रसार को लेकर चिंतित थे, तो हमें से किसी ने यह कल्पना भी नहीं की थी कि आज हम महामारी के तीसरे साल में प्रवेश कर रहे होंगे। उन्होंने आगाह किया कि वास्तव में परिस्थितियां ऐसी हैं कि और भी ज़्यादा संक्रामक और खतरनाक वैरिएंट उभर सकते हैं, लेकिन हम कोविड (Covid) महामारी को इस साल, ग्लोबल हेल्थ एमर्जेंसी के रूप में खत्म कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:अब जीनोम सिक्वेंसिंग की नहीं पड़ेगी जरूरत, इस नई किट से चलेगा सभी वैरिएंट्स का पता
अफ्रीका की 83 फीसदी आबादी को नहीं लगी वैक्सीन
डब्ल्यूएचओ (WHO) प्रमुख ने चेतावनी भी दी, कुछ देशों में जहां वैक्सीनेशन बहुत अच्छी तरह से हो चुका है और जहां ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron) कम गंभीर है, वहां ये धारणा बन गई है कि महामारी खत्म हो गई है, लेकिन ऐसा नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक रोकी जा सकने वाली और इलाज किए जा सकने वाली बीमारी से, एक सप्ताह में 70 हजार लोग मारे जा रहे हैं, क्योंकि अफ्रीका (Africa) की 83 फीसदी आबादी को अभी तक वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं मिली है, क्योंकि हमारे पास बेहद संक्रामक वायरस है जो अनियंत्रित रूप से घूम रहा है और हम इसके विकास को सही से ट्रैक भी नहीं कर पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:खतरे की घंटी: ब्रिटेन में कोरोना के नए वैरिएंट Omicron का हुआ कम्यूनिटी स्प्रेड
डब्ल्यूएचओ सभी देशों से बना रहा संपर्क
डॉ. घेब्रेसस ने कहा कि हालांकि, सब कुछ बहुत गंभीर नहीं है। हमारे पास उपकरण हैं। हमें पता है कि महामारी को खत्म करने के लिए क्या-कैसे करना है। खासतौर पर एक्सेलेरेटर के लिए 16 बिलियन डॉलर की कमी को भरने के लिए हम सभी देशों से संपर्क कर रहे हैं, ताकि वैक्सीन, टेस्ट (Test), इलाज और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण हर जगह उपलब्ध कराए जा सकें। एक्सेलेरेटर या कोविड-19 टूल एक्सेलेरेटर, दुनिया भर के सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों और संस्थानों की विशेषज्ञता को एक साथ लाता है, ताकि कोविड डायग्नोस्टिक्स] उपचार और वैक्सीन (Vaccine) को समान रूप उपलब्ध कराया जा सके और उसे तेजी से ट्रैक किया जा सके।
यह भी पढ़ें:कोरोना से भी तेजी से फैल रहा ओमिक्रोन वैरिएंट, रिसर्च में सामने आई हैरान करने वाली बात
डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ. घेब्रेसस ने त्रिण्आयामी दृष्टिकोण की बात की जो महामारी को रोकने में मदद कर सकता है। पहला. मजबूत शासनः इस महामारी को बढ़ावा देने वाले भ्रम और असंगति के बजाय, हमें आम खतरों का सामना करने के लिए सहयोग की ज़रूरत है। दूसरा, मजबूत सिस्टम और टूलः हमें महामारी को रोकने, पता लगाने और तेज रिस्पॉन्स के लिए मजबूत सिस्टम और टूल की ज़रूरत है। तीसरा, मजबूत आर्थिक स्थितिः यह साफ है कि राष्ट्रीय और विश्व स्तर परए हमें वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए पर्याप्त संसाधनों की ज़रूरत है।डॉ. घेब्रेसस ने अपने 9 मिनट के संबोधन में इस सवाल पर फिर से विचार किया कि महामारी का अंत कब होगा। उन्होंने जवाब दिया कि जब हम इसे खत्म करने के लिए चुनेंगे, तब यह खत्म हो जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…