-
Advertisement
‘लंबे समय तक मानव जाति का पीछा करेगा Coronavirus जब तक हमें दवा नहीं मिलती’
नई दिल्ली। चीन (China) के वुहान से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया भर में जारी है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के विशेष दूत डॉ। डेविड नबार्रो ने कहा है, ‘हमें लगता है कि कोरोना वायरस आने वाले लंबे समय तक मानव जाति का पीछा करेगा, जब तक हम सबके पास खुद को बचाने के लिए एक दवा नहीं आ जाती।’ उन्होंने आगे कहा, ‘बीच-बीच में छोटे आउटब्रेक होंगे और वो हमारी रक्षात्मक क्षमताओं को भेदेंगे।’
यह भी पढ़ें: 15 अप्रैल को लॉन्च होगा Apple का सबसे सस्ता iPhone, जानें कीमत और फीचर्स
वहीँ एक अन्य बयान में डब्ल्यूएचओ (WHO) ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते 52 देशों और क्षेत्रों के कुल 22 हजार हेल्थ वर्कर्स (स्वास्थ्यकमीर्) संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही डब्ल्यूएचओ ने महामारी का फ्रंटलाइन पर मुकाबला कर रहे हेल्थकेयर वर्कर्स की सुरक्षा के लिए मास्क, चश्मे, दस्ताने और गाउन जैसे पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) के सही उपयोग पर जोर दिया है। इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कुछ लोगों में कोविड-19 का संक्रमण दोबारा होने के मामले की जांच करेगा।
दक्षिण कोरिया में लगभग 91 मरीज ऐसे थे, जिनके बारे में कहा जा रहा था कि वे कोविड-19 के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। लेकिन, फिर से जांच किए जाने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले चीन सहित दुनिया के अन्य हिस्सों से इस तरह की रिपोर्टे आई थीं, जिसने एक नए सिद्धांत को जन्म दिया कि इस वायरस को फिर से सक्रिय किया जा सकता है। इसने संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी को इस मुद्दे पर गौर करने के लिए प्रेरित किया।