-
Advertisement

नामीबिया से इंडिया आए आठ चीतों में से दो नर चीते हैं सगे भाई
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया (Namibia) से आठ चीतों को लाया गया है। ऐसा नहीं है भारत में चीते नहीं हैं। भारत में भी चीते हैं मगर शिकार होने और अन्य वजहों से इनकी संख्या कम होती जा रही है। चीतों के वंश को बचाना बहुत जरूरी है। हालांकि चीतों के संरक्षण को बचाने के लिए प्रोजेक्ट (Project) काफी लंबे अरसे से जारी है मगर इसमें सफलता नहीं मिल पाई। अब केंद्र सरकार ने इस चीतों को बचाने के प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने का प्रण लिया है। इसी कड़ी में 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर नामीबिया से आठ चीतों को भारत लाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल में छोड़ा जाएगा। इन चीतों के बारे में अगर आप जानोगे तो हैरान रह जाओगे। भारत में लाए जा रहे इन आठ चीतों में पांच मादा और तीन नर चीते शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल बीजेपी कुछ अलग अंदाज में मनाएगी पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, यहां जाने क्या है प्लान
इन दो नर चीतों में तो दो सगे भाई हैं। दो मादा चीतों में एक-दूसरे से बहुत अच्छी दोस्ती है। दिलचस्प बात यह है कि इन 8 चीतों में 5 मादा और 3 नर चीते शामिल हैं। इनमें दो नर चीते सगे भाई हैं और दोनों की उम्र साढ़े 5 साल है जो अभी नामीबिया के रिजर्व में रहते हैं। नर चीता उम्र भर साथ रहते हैं और शिकार में एक दूसरे का साथ देते हैं। इन 8 चीतों में 2 मादा चीतों में एक-दूसरे की बहुत अच्छी दोस्त हैं और हमेशा एक-दूसरे के साथ ही दिखती हैं। 16 सितंबर के दिन जंबो जेट से यह 8 चीते नामीबिया की राजधानी विंडहॉक से भारत के लिए रवाना होंगे (Will leave for India from capital Windhoek) । यह विमान 16 घंटे तक उड़ान भर सकता हैए और रास्ते में रिफ्यूएल के लिए इसे रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रात भर उड़ान भरने के बाद अगली सुबह यह विशेष विमान ग्वालियर पहुंचेगा। और वहां से इन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए कूनो नेशनल पार्क ले जाया जाएगा।