- Advertisement -
अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर बहुत सारी भ्रामक जानकारियां भी वायरल होती रह रही हैं। इस योजना के शुरुआत से ही बवाल मचा,तो अब थम रहा है। हालांकि,सरकार ने साफ कर दिया कि योजना को वापस नहीं लिया जाएगा। इस सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें दावा किया गया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की तरफ से घोषणा की गई है कि अब अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती नहीं होगी। हालांकि ये दावा फर्जी है।
एक वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केन्द्रीय मंत्री @rajnathsingh द्वारा यह घोषणा की गई है कि #AgnipathScheme के तहत अब भर्ती नहीं होगी।#PIBFactCheck
▪️ यह दावा फर्जी है
▪️ केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है
▪️ इस प्रकार के भ्रामक वीडियो/मैसेज शेयर न करें pic.twitter.com/yWrn3XSpeO
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 11, 2022
पीआईबी फैक्ट चेक की तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि यह दावा फर्जी है। पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट किया, है कि यह दावा फर्जी है केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। इस प्रकार के भ्रामक वीडियो/ मैसेज शेयर ना करे। सरकार की तरफ से बार.बार अपील की जाती है कि जब तक आधिकारिक घोषणा ना हो तब तक भ्रामक खबरों पर यकीन ना करे। अग्निपथ योजना के तहत इस साल 46 हजार युवाओं को सहस्त्र बलों में शामिल किया जाना है। युवाओं की भर्ती चार साल के लिए होगी और उन्हें अग्निवीर कहा जाएगा। अग्नि वीरों की उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच होगी और 30.40 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
- Advertisement -