- Advertisement -
शिमला। स्कूलों (Schools) के बाद अब कालेजों में भी शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा हो गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने हिमाचल के सभी कालेजों (Colleges) में पहली जनवरी से पांच फरवरी तक छुट्टियों की अधिसूचना जारी कर दी है। आपको बताते चलें कि पहले विंटर (Winter) और समर स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा हुई थी। उसके बाद कुल्लू के स्कूलों के लिए अलग से शेड्यूल जारी हुआ था।
अभी तक मौसम (Weather) का मिजाज भी बिगड़ा नहीं हैं। भारी बारिश और बर्फबारी का इंतजार लोग अभी भी कर रहे हैं। ठंड के बीच बारिश (Rain) में स्कूल और कालेज आना छात्र-छात्राओं के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। इसी को देखते हुए कॉलेजों में भी शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी कॉलेजों में पहली जनवरी से 5 फरवरी तक छुट्टियों की अधिसूचना जारी की दी गई है।
वहीं, इस दौरान छात्रों (Students) को असाइनमेंट दी जाएंगी। शिक्षा विभाग ने अवधि के दौरान प्रत्येक सहायक प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर छात्रों को उनके संबंधित विषयों पर कम से कम दो या तीन असाइनमेंट सौंपने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा असाइनमेंट का अवकाश अवधि पूरी होने के बाद मूल्यांकन किया जाएगा।
विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत सहायक प्रोफेसर व सहयोगी प्रोफेसर अवकाश अवधि के बाद शेष पाठ्यक्रम को पूरा करेंगे। इसके साथ ही छुट्टियों (Holidays) के दौरान अपने छात्रों के साथ उनके परामर्श मार्गदर्शन और उनके पाठ्यक्रम और पाठ्यक्रमों के बारे में किसी भी प्रकार के संदेह को दूर करने के लिए संपर्क में रहेंगे, ताकि वे उन्हें उत्साह और सफलतापूर्वक पूरा कर सकें।
कॉलेजों के शीतकालीन अवकाश के दौरान सिर्फ छात्रों और शिक्षक वर्ग को अवकाश मिलेगा, जबकि सभी कॉलेजों के कार्यालय खुले रहेंगे और गैर शिक्षण कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. अमरजीत के शर्मा ने बताया कि प्रदेश के कॉलेजों में पहली जनवरी से पांच फरवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इस संबंध में छात्रों को असाइनमेंट दी जाएगी, जिसके लिए सहायक प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
- Advertisement -