-
Advertisement
हिमाचल में मचने वाली है बड़ी सियासी हलचल,बीजेपी ने कर दिया पूरा बंदोबस्त
Himachal Vidhan Sabha Winter Session Tapovan : धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Himachal Vidhan Sabha) नजदीक आते ही बीजेपी ने अपने तेवरों को कड़ा कर लिया है। बीजेपी नेता सुक्खू सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलने की रणनीति बना चुके हैं। 18 दिसंबर को धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम (Zorawar Stadium) में बीजेपी जन आक्रोश रैली निकलेगी। इसको लेकर कांगड़ा के हर पोलिंग बूथ से युवा, महिलाएं, पूर्व कर्मचारी और बुजुर्गों को जन आक्रोश रैली तक पहुंचाने के लिए पार्टी पदाधिकारी को जिम्मेदारियां सौंपी गईं है। यानी 18 दिसंबर को हिमाचल की कांग्रेस सरकार के लिए बीजेपी बड़ी आफत बनकर खड़ी होगी।
समोसे से लेकर जंगली मुर्गे तक की आवाजें देंगी सुनाई
हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से धर्मशाला के तपोवन (Tapovan) में शुरू हो रहा है। सत्र के पहले दिन कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए बीजेपी बडी रैली करने जा रही है। यानी सदन के बाहर व अंदर सुक्खू सरकार की मुसीबतें कम नहीं होंगी। इस मर्तबा विधानसभा में समोसे से लेकर जंगली मुर्गे तक की आवाजें तो सुनाई देंगी ही,साथ ही अवैध खनन से जुड़े ईडी मसले पर जमकर हंगामा बरपेगा। शीतकालीन सत्र में सरकार की गारंटियों पर जमकर बाजा बजेगा इस बार। यही नहीं युवाओं को नौकरियों के वादों पर भी टकरार बराबर होगी।
बेरोजगारी, अवैध खनन व लाॅ एंड आर्डर को लेकर अधिकतर सवाल
21 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र के लिए पूछे गए सवालों में अधिकतर बेरोजगारी, अवैध खनन (Illegal Mining) व लाॅ एंड आर्डर को लेकर ही हैं। बीजेपी विधायकों ने कांग्रेस के घोषणा पत्र व गारंटियों पर ही जोर देते हुए सवाल पूछे हैं। इससे साफ होता दिख रहा है कि तपोवन की ठंडक में इस बार भी राजनीतिक गर्माहट खूब होगी। शीतकालीन सत्र में इस मर्तबा कुल चार ही बैठकें होंगी।
शीतकालीन सत्र की परंपरा वीरभद्र सिंह ने रखी थी
धर्मशाला में शीतकालीन सत्र (Winter Session in Dharamshala) की परंपरा तत्कालीन सीएम वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) ने वर्ष 2005 में रखी थी। पहला शीतकालीन सत्र धर्मशाला स्थित राजकीय महाविद्यालय के प्रयास भवन में हुआ था। उसी दौरान वीरभद्र सिंह ने धर्मशाला के तपोवन में प्रदेश के दूसरे विधानसभा भवन की नींव रखी एवं इसे रिकार्ड समय यानी एक वर्ष में पूरा कर इसका ना केवल उद्घाटन किया बल्कि यहीं नए भवन में 2006 का पहली बार शीतकालीन सत्र भी करवाया।
-राहुल कुमार