-
Advertisement
Parliament Session : संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन जोरदार हंगामा,बुधवार तक के लिए स्थगित
Parliament Winter Session : संसद का शीतकालीन सत्र (Winter Session Of Parliament) आज शुरु हुआ। सत्होर शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। अडानी और संभल मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस और सपा ने जोरदार हंगामा किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई। अब बुधवार यानी 27 नवंबर को कार्यवाही शुरू होगी।
16 विधेयक पेश करेगी सरकार
20 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र के दौरान वक्फ, एक राष्ट्र-एक चुनाव (One Nation-One Election) सहित 16 विधेयक सरकार पेश करेगी। सत्र के पहले दिन ही विपक्ष अदाणी मामले व वक्फ संशोधन विधेयक (Wakf Amendment Bill) पर हंगामा कर सकता है। वहीं, सरकार ने विपक्ष के विरोध की परवाह ना करते हुए वक्फ संशोधन विधेयक इसी सत्र में पेश करने के संकेत दिए हैं।
विपक्ष अदाणी मामले में पहले ही दिन चर्चा कराने पर अड़ा
अदाणी समूह (Adani Group) को लेकर समय-समय पर सरकार पर निशाना साधते रहे विपक्ष ने रिश्वत प्रकरण सामने आने के बाद और भी हमलावर रुख अपना लिया है। विपक्षी इंडिया ब्लॉक अदाणी मामले में पहले ही दिन चर्चा कराने पर अड़ा हुआ है। सत्र के सुचारू संचालन के लिए रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विपक्षी पार्टियों ने जिस तरह से अदाणी व मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) जैसे मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग रखी है, उसमें हंगामा होना तय है।
चुनावी नतीजों से मोदी सरकार उत्साहित
संसद का शीतकालीन सत्र ऐसे समय शुरू हो जा रहा है जब शनिवार को ही महाराष्ट्र और झारखंड (Maharashtra and Jharkhand) के नतीजे आए हैं। इससे पूर्व मानसून सत्र के बाद हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में प्रचंड जीत से मोदी सरकार उत्साहित है, जबकि विपक्षी खेमे में निराशा का वातावरण बना हुआ है।
-पंकज शर्मा