-
Advertisement

जाली Vote डालने बूथ पर पहुंची महिला, फिर क्या हुआ- जानने को पढ़ें खबर
ऊना। जिला मुख्यालय से सटे रामपुर में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरान एक महिला द्वारा जाली वोट डालने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। करीब 2 घंटे तक चली गहमागहमी के बाद दोनों पक्षों द्वारा आपसी समझौता किए जाने के बाद इस संदर्भ में कोई भी शिकायत पुलिस को नहीं दी गई। लिहाजा मामले के संबंध में कोई एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: धर्मशाला Income Tax विभाग रेडः कोर्ट की महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मी सस्पेंड- जाने मामला
बता दें कि रामपुर में चल रहे पंचायत चुनाव मतदान के दौरान एक महिला वहां अपना वोट कास्ट करने के लिए पहुंची, लेकिन महिला को संदिग्ध मानते हुए वहां मौजूद पोलिंग एजेंटों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। पोलिंग एजेंटों (Polling Agents) द्वारा पूछे गए सवालों पर महिला हड़बड़ा गई और कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। जिसके चलते उन्होंने उक्त महिला को पकड़ लिया और मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों के पास ले गए। छानबीन के दौरान पता चला कि उक्त महिला ऊना (Una) शहर की रहने वाली है। काफी देर तक चली गहमागहमी के बाद चुनाव लड़ रहे दोनों प्रत्याशियों 10 में से किसी ने भी उक्त महिला के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई। चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवा रहे एआरओ अशोक कुमार (ARO Ashok Kumar) ने बताया कि मामले में समझौता होने चलते कोई एफआईआर नहीं की गई है।