-
Advertisement
प्रसूति महिला को सरकारी सहायता देने के नाम पर उड़ा लिए बत्तीस हजार रुपए
स्वारघाट। शातिर अब गर्भवती महिलाओं या प्रसव हुई महिलाओं (women who have given birth) को अपना शिकार बनाने में लगे हुए हैं। शातिर अब उन महिलाओं का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi Workers) से डाटा एकत्रित कर रहे हैं जो या तो गर्भवती हों अथवा जिनका प्रसव हो चुका हो। ऐसा कर शातिर ऐसी महिलाओं को ऑनलाइन प्रसव सहायता भेजने के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे हैं। वहीं उन्हें डराया-धमकाया भी जा रहा है। ऐसी ही एक घटना उपमंडल स्वारघाट के तहत ग्राम पंचायत मंझेड़ में सामने आई है।
यह भी पढ़ें:कांगड़ा के तनिष्क ज्वेलर शोरूम में चोरी,सोने की चूड़ियों के सेट ले उड़े शातिर
यहां शातिरों ने पूजा देवी पत्नी पवन कुमार (Pawan Kumar) वासी गांव थापना डाकघर कुटैहला तहसील श्री नैना देवी जिला बिलासुपर को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। शातिरों ने उक्त महिला से लिंक्ड गूगल पे से लिंक्ड बैंक खाते से 32 हजार 300 रुपए उड़ा लिए। महिला के पति पवन कुमार ने इस संबंध में बताया कि इस संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और ठगों के खिलाफ पुलिस थाने (Police station) में शिकायत दर्ज करवाई है। उसके पति ने बताया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने जितने भी बच्चे हुए हैं उनका सारा रिकॉर्ड इन ठगों को दे दिया है।