-
Advertisement
हिमाचल में दर्दनाक हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, महिला की गई जान; दो घायल
मंडी। हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर लगातार जारी है। ताजा घटनाक्रम शुक्रवार दोपहर मंडी (Mandi) जिला के तहत सुंदरनगर-करसोग सड़क मार्ग पर हुआ है। यहां एक कार दुर्घनाग्रस्त हुई है। हादसा (Accident) घिड़ी के समीप भगयार मोड़ पर पेश आया। दुर्घटना के समय कार में 3 लोग सवार थे, जिनमें से एक महिला की मौत मौके पर हो गई है। घायलों को प्रारंभिक उपचार के लिए सीएचसी रोहांडा ले जाया गया है। स्थानीय घिड़ी पंचायत के उपप्रधान रूप लाल ठाकुर ने घटना की सूचना पुलिस को दी और बीएसएल कालोनी पुलिस थाना की टीम ने मौक़े पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार बिलासपुर जिला के घुमारवीं क्षेत्र की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में हादसे: एक युवक की गई जान, 4 स्कूली बच्चों सहित 7 घायल
मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर (Sundernagar) दिनेश कुमार ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मौके पर जांच शुरू कर दी गई है। मृतक महिला की शिनाख्त दवंती (51) पत्नी अनिल कुमार गांव व डाकघर तल्याणा तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है। घायलों में पुलिस विभाग में कार्यरत एएसआई (ASI) अनिल कुमार (57) गांव व डाकघर तल्याणा तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर उम्र 57 वर्ष व इनकी बेटी राधिका (12) को रोहांडा अस्पताल ले जाया गया है। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है जिनकी स्थिति अभी सामान्य बताई जा रही है। कार का काफी गहरी खाई में जाने के कारण अभी तक महिला के शव को बाहर नहीं निकाला जा सका है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…