-
Advertisement
ऊना में दो बाइक की टक्कर में महिला की गई जान, दो पहुंचे अस्पताल
ऊना। थाना हरोली के तहत लालूवाल- पोलिया मार्ग पर दो बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला की मौत ( Woman died)हो गई, जबकि दो जख्मी हुए हैं।महिला की पहचान वीना देवी पत्नी रणजोत निवासी पोलियां के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे में घायल बाइक चालक व महिला की बेटी का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ( Regional Hospital in Una) में उपचार जारी है। पुलिस ( Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: पंजाब के पर्यटकों ने हिमाचली दोस्तों के साथ मिलकर की गुंडागर्दी, बेरहमी से पीटा युवक
जानकारी के मुताबिक टाहलीवाल निवासी विशाल अपनी बुआ वीना देवी निवासी पोलियां व उसकी बेटी को छोड़ने उनके घर जा रहा था। लालूवाल-पोलियां मार्ग पर जैजो की ओर से गलत दिशा से आ रही एक बाइक के साथ उसकी टक्कर हो गई। इस हादसे में वीना देवी की मौत हो गई। वहीं घायल विशाल व वीना देवी की बेटी को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर दोनों का उपचार जारी है। हादसे के बाद बाइक चालक फरार हो गया। डीएसपी हरेाली अनिल मेहता ने बताया पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।