-
Advertisement
हिमाचलः घुमारवीं में जेसीबी के टायर के नीचे आने से महिला की गई जान
बिलासपुर। हिमाचल में आए दिन हादसे हो रहे हैं। पुलिस थाना घुमारवीं के तहत निहारी-बरठीं मार्ग पर सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। निहारी में आज शनिवार सुबह एक महिला की जेसीबी के टायर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई । उक्त महिला की पहचान भपराल पंचायत के गांव बड़ोंग की रेखा देवी (43) के रूप में हुई है । रेखा देवी के पति राकेश कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी अपने परिजन के साथ मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी, वह निहारी के पास जेसीबी से पास ले रहे थे तभी बाइक तंग मोड़ होने के चलते असंतुलित हो गई तथा महिला सड़क पर गिर गई । जिसके चलते वह जेसीबी के टायर के नीचे आ गई।
ये भी पढ़ेः हिमाचल: लापता युवक का जलाशय किनारे मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
उधर पुलिस ने मौके पर जाकर लोगों के बयान कलमबंद किए तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए घुमारवीं अस्पताल लाया गया। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया। उधर प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर तत्काल महिला के पति राकेश कुमार को ₹20,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की । महिला के पति राकेश कुमार ने बताया कि उसके चार बेटियां तथा दो बेटे हैं । उन्होंने बताया कि वह अपने निजी काम से बरमाणा जा रहा था, तभी रास्ते में उसे उपरोक्त हादसे के बारे में अवगत कराया गया । उधर डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group