-
Advertisement

Hamirpur News: जंगल की आग के धुएं से घिरा घर, दम घुटने से महिला की मौत
Forest Fire: हमीरपुर। दियोटसिद्ध क्षेत्र के चकमोह पंचायत (Chakmoh Panchayat) के चलाड़ा जंगल में लगी आग (Forest Fire) के धुएं के कारण एक महिला की दम घुटने से मौत (Death) हो गई है। महिला के परिजनों के अनुसार, घर के चारों ओर जंगल में भीषण आग लगी थी, दिनभर आग लगी रही। जिसके कारण घर के चारों ओर धुएं का गुबार बन गया। धुएं के गुबार के कारण महिला को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए बीती शाम वह राधा स्वामी सत्संग भवन चकमोह चली गई। लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ।
बुधवार सुबह परिजन जब महिला को बड़सर (Badsar) अस्पताल ले जा रहे थे तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक महिला की पहचान, 54 वर्षीय उर्मिला देवी के रूप में हुई है। उर्मिला देवी आंगनबाड़ी केंद्र सर्कल चकमोह के मंछेद में बतौर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तैनात थी। परिजनों ने बताया कि महिला को सांस संबंधी कोई बीमारी नहीं थी। महिला का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। वहीं आपको बता दें कि चलाड़ा गांव से सटे जंगलों के साथ मुख्यालय हमीरपुर के साथ लगते जंगल भी खाक हो गए है। आग का धुआं शहर और गांव तक पहुंच रहा है।
-अशोक राणा