-
Advertisement
पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक पर हादसा, पुल से गिरने पर आशा वर्कर की गई जान
हरिपुर। पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक (Pathankot-Jogindernagar Railway Track) पर एक बड़े और बुरे हादसे की खबर सामने आ रही है। पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल मार्ग पर गुलेर (Guler) और लुणसू रेलवे स्टेशन के बीच एक महिला की पुल से गिरने से मौत हो गई है। महिला की पहचान सुमना देवी 35 निवासी धंगड़ के रूप में हुई है। महिला आशा वर्कर (Asha Worker) थी। बताया जा रहा है कि सुमना देवी ड्यूटी के लिए रेलवे ट्रैक से पैदल गुलेर की तरफ जा रही थी। वह जब रेलवे पुल को पार कर रही थी तो सामने से अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन को आते देख व उसका हॉर्न सुनकर महिला घबरा गई व पैर फिसलने से लोहजंग पुल से करीब 90 फीट गहरे नाले में जा गिरी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: Himachal : गहरी खाई में गिरी कार-एक की गई जान, दूसरा गंभीर घायल
मामले की जानकारी लोगों ने पंचायत प्रधान धंगड़ को दी। प्रधान ने रेलवे पुलिस थाना कांगड़ा (Railway Police Station Kangra) में सूचित किया। सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस थाना कांगड़ा से टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। महिला एक गरीब परिवार से संबंधित है। महिला का पति मजदूरी करता है और महिला आशा वर्कर लगी हुई थी। इससे ही परिवार का गुजर बसर चलता था। महिला के दो बच्चे हैं, जोकि अभी छोटे हैं। इस हादसे से महिला के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बच्चों को जल्द लौटने का कह कर ड्यूटी के लिए निकली महिला अब कभी घर लौट नहीं सकेगी। लौटी भी तो महिला का शव। लोगों ने हिमाचल सरकार व रेलवे विभाग से मांग की है कि गरीब परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। बता दें कि कोरोना के चलते लंबे अरसे के बाद अभी कुछ दिन पहले ही पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की छुकछुक शुरू हुई है। करीब चार दिन बाद ही यह हादसा पेश आ गया है। रेलवे पुलिस थाना कांगड़ा ने महिला के पुल से गिरने पर मौत की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group