- Advertisement -
वॉट्सऐप यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब आप अनचाहे लोगों से अपनी प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन छिपा सकते हैं। जी हां कंपनी ने जल्द ही इस नए फीचर को जारी कर देगी। प्राइवेसी की दृष्टि से यह फीचर काफी यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। वॉट्सऐप (Whatsapp) ने इसके बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है। पहले एंड्रॉयड (Android) और iOS यूजर्स को लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो की प्राइवेसी सेटिंग्स में एवरीवन, माय कॉन्टैक्ट और नो बडी के ऑप्शन दिखते थे और अब चौथे ऑप्शन के रूप में माय कॉन्टैक्ट एक्सेप्ट को ऐड किया गया है। इस ऑप्शन पर क्लिक करके यूजर्स खास कॉन्टैक्ट को चुन सकते हैं, जिन्हें वे अपनी प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन नहीं दिखाना चाहते हैं।
🔒 To further protect your privacy online, we’re rolling out new options to your privacy control settings 🔒
Now you can select who from your contact list can see your Profile Photo, About, and Last Seen status. For more information follow this link: https://t.co/UGMCx2n70h
— WhatsApp (@WhatsApp) June 15, 2022
यह रहेगा प्रोसेस
वॉट्सऐप के इस फीचर से यूज़र्स को काफी सहूलत मिलेगी। दरअसल पहले किसी से अपनी प्रोफाइल पिक्चर छुपाने के लिए फोन से नंबर डिलीट करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। किसी कॉन्टेक को फोन से डिलीट किए बिना ही आप उससे अपनी फोटो छिपा सकते हैं।
वॉट्सऐप ने अपने यूज़र्स को एक और राहत दी है। कंपनी ने एंड्रॉयड से iOS में चैट ट्रांसफर का सपोर्ट जारी किया है, हालांकि यह फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग (Beta Testing) में है लेकिन जल्द इसे सभी के लिए जारी किया जाएगा। एंड्रॉयड फोन से आईफोन में वॉट्सऐप चैट समेत सभी डाटा के बैकअप के लिए एंड्रॉयड फोन में मूव टू iOS ऐप डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद ही डाटा बैकअप हो पाएगा।
- Advertisement -