-
Advertisement
ठियोग में हादसाः खाई में गिरी कार, महिला की गई जान 4 गंभीर घायल
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला (Shimla distt)में एक सड़क हादसे( Road accident) में एक महिला की मौत ( Death)हो गई जबकि 4 अन्य गंभीर रुप से घायल ( injured)हो गए। हादसे ठियोग के चिखड़ में हुआ है। घायलों का उपचार आईजीएमसी ( IGMC)में चल रहा है और उनका हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें:महाशिवरात्रि पर आगरा में बड़ा हादसा, नौ ने गंवाई जान, तीन घायल
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात को ठियोग के तहत चिखड़ का रहने वाला दिनेश अपने परिवार के साथ चंडीगढ़( Chandigarh) से वापस घर जा रहा था। रात को ठियोग पहुंच कर दिनेश ने परिजनों को बताया कि वे चिखड़ आ रहे हैं लेकिन जब दो -तीन घंटे बीत जाने के बाद भी वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने गांव वालों को सूचित किया और सभी लोग उनकी तलाश में निकल पड़े। रात करीब एक बजे उन्होंने बढ़ेन में एक गाड़ी को खाई में गिरे हुए देखा। मौके पर पहुंचे तो गाड़ी में सवार एक महिला की मौत हो चुकी थी और चार अन्य गंभीर रूप से घायल थे। सभी घायलों को रात में आईजीएमसी पहुंचाया गया। वहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।