-
Advertisement
Himachal के सोलन जिला की महिला Corona Positive, जानिए कहां लिए गए सैंपल
सोलन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जिला के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन की एक महिला कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई है। यह महिला बरोटीवाला के मंधाला पंचायत की रहने वाली है और इसके सैंपल की जांच पंचकूला में हुई, जहां पर यह कोरोना पॉजिटिव पाई गई। महिला का अपने घर मंधाला आती-जाती रही इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियात बरतते हुए उसके घर के अन्य सदस्यों को क्वारंटाइन (Quarantine) किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सावधान ! July-August में शिखर पर हो सकती है कोरोना महामारी
जाहिर है हिमाचल में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है और इस समय प्रदेश में 152 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इसमें 90 सक्रिय हैं। संक्रमितों में ज्यादातर बाहरी राज्यों से घर वापस आए लोग शामिल हैं। हिमाचल (Himachal) में कोरोना के मामलों में हमीरपुर ने कांगड़ा को भी पछाड़ दिया है। हमीरपुर में अब 46 और कांगड़ा 41 मामले हैं। प्रदेश में सबसे अधिक एक्टिव केस हमीरपुर में 41 और उसके बाद कांगड़ा में 28 हैं।