-
Advertisement
मंडी में फोरलेन कटिंग से तीन गांवों पर मंडराया खतरा, प्रशासन ने बंद करवाया काम
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में फोरलेन (Four lane) का चल रहा कार्य बंद करवा दिया गया है। इसका कारण फोरलेन के लिए की जा रही कंटिग के चलते कई गांव (Three Villages) खतरे के जद में आ गए हैं। जिसके चलते जिला प्रशासन ने फोरलेन कंपनी को तुरंत प्रभाव से काम बंद करने को कहा है। बता दें कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत औट पंचायत के थलौट, नागरानी और फागु गांवों पर खतरा मंडराने लगा है। गांव के ऊपर पहाड़ी पर बड़ी बड़ी दरारें आ गई हैं। गांव पर आते खतरे को देखते हुए यहां फोरलेन निर्माण कार्य पर रोक (Stop Four Lane Work) लगा दी।
यह भी पढ़ें:नाहन में एचआरटीसी इंस्पेक्टर ने मां और उसकी दिव्यांग बेटी से किया दुर्व्यवहार
एसडीएम बालीचौकी सिद्धार्थ आचार्य ने मंगलवार को प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा भी लिया है। वहीं उन्होंने ग्रामीणों से भी बात की। उन्होंने बताया कि पहाड़ी पर दरारें आ गई हैं, और वह धीरे धीरे बढ़ रही हैं। जिसके चलते पहाड़ी के तले बसे तीन गांवों में 32 मकानों, 16 गौशालाओं और तीन मंदिर के साथ एक सरायं पर खतरा मंडराने लगा है। खतरे को देखते हुए ग्रामीणों ने भू-वैज्ञानिकों (Geologists) से घटनास्थल का दौरा कराने की मांग उठाई है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने एनएचएआई (NHAI) के अधिकारियों को यहां निर्माण कार्य पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
स्थानीय जिला परिषद सदस्य रीता ठाकुर ने डीसी मंडी से मांग उठाई है कि यहां शीघ्र भू-वैज्ञानिकों से सर्वेक्षण कराकर स्थानीय ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर उचित दिशा- निर्देश जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि समय रहते ये आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो यहां कोटरोपी की तरह भयावह मंजर हो सकता है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन रहा है। वहीं इस मामले में डीसी मंडी (DC Mandi) अरिंदम चौधरी ने बताया कि प्रशासन स्थिति पर पूरी तरह गंभीर है। जल्द ही भू-वैज्ञानिक घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे। सुरक्षा की लिहाज से आवश्यकता अनुसार उचित कदम उठाए जाएंगे।