-
Advertisement
Una: ओवर टाइम व Bonus ना मिलने पर कामगार तल्ख, आंदोलन की दे डाली चेतावनी
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला के एक उद्योग (industry) में कार्यरत कामगारों ने कंपनी प्रबंधन पर ओवर टाइम व बोनस (Overtime and Bonus) ना देने के आरोप लगाए हैं। अपनी मांगों केा लेकर इन कामगारों ने मंगलवार को ऊना सदर के विधायक सतपाल रायजादा (MLA Satpal Raizada) से मुलाकात की और विधायक को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की है। ऊना-संतोषगढ़ रोड़ पर आबादा बराना में स्थित पानी के उद्योग में कार्यरत्त कामगारों ने बताया कि आबादा बराना में दर्जनों कामगार पिछले लंबे समय से काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने दीपावली के एक सप्ताह के अंदर-अंदर बोनस व बकाया राशि व अन्य छुट्टियों का वेतन देने की बात कही थी जो कि अभी तक नहीं मिला है। उद्योग प्रबंधन कामगारों (Workers) से जबरदस्ती ओवरटाइम करवाते हैं और उसका वेतन (Salary) भी नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई ओवर टाइम लगाने से मना कर दें, तो उसे दूसरे दिन कंपनी में आने से मना कर दिया जाता है। कामगारों ने कहा कि अगर उद्योग प्रबंधन ने उनकी मांगों की अनदेखी की, तो वो उद्योग के बाहर धरना देने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
यह भी पढ़ें: #Farmers_Protest : हिमाचल में कांग्रेस व सीटू का प्रदर्शन, केंद्र के खिलाफ की नारेबाजी
क्या कहते हैं विधायक सतपाल रायजादा
वहीं ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि आबादा बराना उद्योग में कामगारों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन (Memorandum) सौंपा है। लॉकडाऊन (Lockdown) के दौरान भी कामगारों ने अपनी सेवाएं दीं। कामगारों ने ओवर टाइम भी कियाए लेकिन कंपनी ने कोई बोनस नहीं दिया। ऐसे में सरकार को चाहिए कि कामगारों का जरूर सोचे। कामगारों को उनका पूरा हक मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कामगारों के हक के लिए पूरी लड़ाई लड़ी जाएगी।