-
Advertisement
Kullu: 3 माह से नहीं मिला वेतन, बदाह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के मजदूरों को खाने के लाले
कुल्लू। जिला में बदाह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट( Badah Sewerage Treatment Plant) में कार्यरत 18 कर्मियों ( Workers ) को पिछले 3 माह से वेतन नहीं मिल रहा है। इसके कारण गुस्साए कर्मचारियों ने ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोलकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बदाह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट मेंकर्मचारियों ने गेट मीटिंग कर अपनी मांगों के समाधान को लेकर रणनीति बनाई। जिसमें ठेकेदार के द्वारा मजदूरों का 50 रूपये प्रतिदिन के वेतन में कटौती के विरोध पर लेबर इंस्पेक्टर की ओर से उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। इसके अलावा मई 2020 से मजदूरों का ईपीएफ जमा नहीं किया गया है। मजदूरों ने ठेकेदार पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में मजदूरों ने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को भी इस संबध में लिखित शिकायत की है।
यह भी पढ़ें: Punjab की PACL Industries के बाहर ग्रामीणों ने की नारेबाजी, Satti भी रहे मौजूद
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट वर्कर्स यूनियन के जिलाध्यक्ष चुनी लाल शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष शिमला के टेक चंद ठेकेदार ने बदाह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का ठेका लिया था, जिसके बाद मजदूरों का प्रतिदिन 50 रुपए वेतन काटा गया साथ ही तय समय पर उन्हें वेतन कभी नहीं दिया। टेक चंद ठेकेदार ने 18 मजदूरों का पिछले 3 माह का वेतन नहीं दिया है, जिसके चलते उन्हें परिवार का पालन पोषण के लिए दिक्कत हो रही है। जब आईपीएच विभाग के अधिशाषी अभियंता से समस्या के समाधान की मांग की तो उन्होंने ठेकेदार के बिल पास न करने की बात कही और कहां की बजट नहीं है। ऐसे में बजट न होने से ठेकेदार के बिल का भुगतान न होने से वर्कर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहाकि 2 दिनों के भीतर 18 मजदूरों का वेतन नहीं दिया तो कुल्लू जिला के सैंकड़ो बदाह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट वर्कर आईपीएच विभाग के कार्यलय का घेराव करेंगे।