-
Advertisement
80 साल साथ रहा दुनिया का सबसे वृद्ध शादीशुदा कपल; पति का 110 साल की उम्र में निधन
नई दिल्ली। करीब 80 साल तक साथ रहने वाले दुनिया के सबसे वृद्ध शादीशुदा कपल में से 110-वर्षीय पति जूलियो मोरा का निधन हो गया है। अगस्त-2020 में यह रिकॉर्ड बनाने वाले मोरा ने वॉल्ड्रामिना क्विंतेरोस से 7 फरवरी 1941 को शादी की थी जो फिलहाल 104 साल की हैं। कपल के परिवार में 5 बेटे-बेटी, 11 पोते-पोती और 21 परपोते-परपोती हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार दोनों सबसे उम्रदराज शादीशुदा दंपती थे और इस समय और किसी जोड़े की उम्र इतनी नहीं थी। दोनों की संयुक्त उम्र 215 साल से कुछ ही कम थी।
Congratulations to Julio Cesar and Waldramina, the oldest married couple with a combined age of 214 years!https://t.co/xcjYlEuRPp
— Guinness World Records (@GWR) August 26, 2020
मोरा का जन्म 10 मार्च 1910 को हुआ था जबकि क्विंटेरोस 16 अक्टूबर 1915 को पैदा हुयी थीं और दोनों सात फरवरी 1941 को यहां के पहले स्पेनिश चर्च में परिणय सूत्र में बंधे थे। खास बात यह कि उन्होंने घरवालों की मर्जी के खिलाफ भागकर विवाह किया था। दोनों अवकाश प्राप्त शिक्षक हैं और इक्वाडोर की राजधानी क्वीटो में रहते थे जहां अगस्त के मध्य में उन्हें गिनीज से प्रमाण पत्र मिला था। इससे पहले जिस दंपती को सबसे उम्रदराज शादीशुदा जोड़े के रूप में सूचीबद्ध किया गया था वे टेक्सास के ऑस्टिन निवासी चारलोट हैंडरसन एवं जॉन हैंडरसन थे जिनकी संयुक्त उम्र 212 वर्ष और 52 दिन थी।