-
Advertisement
झडप के बाद पहलवानों ने कहा,मेडल के साथ जान भी दे देंगे-स्वाति मालीवाल भी धरने पर
दिल्ली के जंतर.मंतर पर चल रहा पहलवानों का धरना (Wrestlers protest at Delhi Jantar Mantar ) बुधवार रात हुई झड़प के बाद भी 12वें दिन जारी है। आप विधायक सोमनाथ भारती बुधवार रात बिना किसी अनुमति के पहलवानों के लिए बिस्तर लेकर पहुंच गए थे जिसे पुलिस ने रोक लिया। इसी के बाद पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प हो गई। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके पुलिस पर सवाल उठाए हैं। वहीं स्वाति मालीवाल जिन्हें कल रात में हिरासत में ले लिया गया था वह आज सुबह भी खिलाड़ियों के पास पहुंची हैं। इस पूरे प्रकरण के बीच जंतर.मंतर पर ही पहलवानों ने कहा है कि वह मेडल वापस करने के साथ ही अपनी जान भी दे देंगे।
Shame on BJP Govt and Delhi Police
It's sad to see this
In the midnight you are torturing the women's of this country our sisters daughter's fighting for justice,your are pressuring them.
This is below the basic human ethics.#WrestlersProtest#दिल्ली_पुलिस_शर्म_करो pic.twitter.com/ZH5VgcBNIy
— Saransh Kv Tiwari (@saranshtiwari19) May 3, 2023
पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Wrestling Federation of India President Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ जंतर.मंतर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में उस वक्त हड़कंप मच गया था, जब कथित तौर पर दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच हाथापाई हो गई। पदक विजेता बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट अन्य पहलवानों के साथ धरना दे रहे हैं। पहलवानों ने आरोप लगाया है बारिश के चलते चारपाई की व्यवस्था कर रहे थे इसी दौरान नशे में धुत दिल्ली पुलिस कर्मियों के एक समूह ने दिल्ली के जंतर मंतर पर उनके साथ मारपीट की। बुधवार देर रात हुए बवाल के बाद गुरुवार सुबह पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पहलवानों ने कहा कि उनकी लड़ाई सरकार या विपक्ष से नहीं है उनकी लड़ाई बृजभूषण शरण सिंह से है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहलवानों के साथ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी मौजूद रही।
दीपेंद्र हुड्डा को भी रात में लिया था हिरासत में
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बजरंग पुनिया ने कहा कि अगर खिलाड़ियों की सुनवाई नहीं हो सकती है और उन्हें न्याय नहीं मिल सकता है तो ऐसे में उनके मेडल और पुरस्कार सरकार वापस ले ले। पुनिया ने कहा कि हम सरकार को अपना मेडल वापस कर देंगे, ऐसे मेडल का हम क्या करेंगे। उधर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि बीती रात जब मैं जंतर.मंतर पर खिलाड़ी बेटियों का हाल.चाल लेने पहुंचा तो धरने के बाहर दिल्ली पुलिस ने मुझे हिरासत में ले लिया और वसंत विहार पुलिस चौकी में ले आए।