-
Advertisement
हिमाचल: अग्निवीर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, 373 उम्मीदवार हुए सफल
हमीरपुर। भारतीय सेना (Indian Army) की वर्दी पहन कर देश सेवा करने का सपना 373 युवाओं का पूरा हो गया है। शनिवार शाम को भारतीय सेना की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के तहत अग्निवीरों की भर्ती (Agniveer recruitment ) के लिए हमीरपुर में आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा का आयोजन 16 अक्तूबर को हमीरपुर में किया गया था। शनिवार शाम को सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर (Army Recruitment Office Hamirpur) की ओर से पहली सूची में 373 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। जिसमें 353 अभ्यर्थी सामान्य ड्यूटी, 15 तकनीकी विंग, पांच ट्रेड्समैन के लिए चयनित हुए हैं।
यह भी पढ़ें:HPBOSE ने घोषित किया 10वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जाने डिटेल
अग्निवीर लिपिक के पदों की परीक्षा का परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है। इस परिणाम के लिए अभी युवाओं को इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव त्यागी ने बताया कि लिखित परीक्षा (Written Test) का परिणाम आज घोषित (Result Out) कर दिया है। अभ्यर्थी सेना भर्ती की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in/final-result.htm पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि सफल अभ्यर्थियों की अब दस्तावेजों का सत्यापन, पुलिस सत्यापन और फाइनल मेडिकल परीक्षण सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी करवाई जाएंगी। इन सारी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को आर्मी ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाएगा।
बता देंए सुजानपुर के चौगान मैदान में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 29 अगस्त से 8 सितंबर तक शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल परीक्षण का आयोजन किया गया था। जिसके बाद 16 अक्तूबर को डिग्री कॉलेज हमीरपुर के खेल स्टेडियम में सुबह के सत्र में लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी। जिसका आज परिणाम घोषित कर दिया है। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर की ओर से शारीरिक और मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 2,276 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थेए लेकिन 2,268 उम्मीदवारों ने भाग लिया।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें…Agniveer recruitment Result Out