- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (Himachal Pradesh Board of School Education Dharamshala) ने गुरुवार को दसवीं की कम्पार्टमेंट श्रेणी सुधार परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ मधु चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा अगस्त, 2022 में संचालित की गई मैट्रिक की कम्पार्टमैंट श्रेणी सुधार तथा अतिरिक्त विषय की परीक्षा का परिणाम घोषित (Exam Result) कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अगस्त में ली इस परीक्षा में कुल 1327 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 612 को पास घोषित किया गया है। जबकि 592 को एक बार फिर कंपार्टमेंट आई है। इस तरह से यह परीक्षा परिणाम 46.12 प्रतिशत रहा है।
उन्होंने बताया कि संबंधित संबंधित परीक्षार्थी बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान मैट्रिक परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी के लिए 01892.242148 (चम्बा, बिलासपुर, हमीरपुर), 242149 (कांगड़ा A-R), 242151 (मण्डी, कांगड़ा S-Z), 242119 (लाहौल स्पीति, सिरमौर, शिमला, किन्नौर) तथा 242128 (सोलन, कुल्लू, ऊना) पर सुबह 10 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वैबसाईट ॅूूण्ीचइवेमण्वतह पर उपलब्ध है।
HP-Board
उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा की उतरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी केवल व्दसपदम द्वारा संबधित पाठशाला के माध्यम से बोर्ड वेबसाइट www.hpbose.org पर पुनर्मूल्यांकन हेतु 500 रुपए व पुनर्निरीक्षण हेतु 400 रुपए प्रति विषय की दर से 11 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे।
- Advertisement -