-
Advertisement
द ग्रेट खली की सुनो खरी-खरी
पांवटा साहिब। डब्ल्यूडब्ल्यूई रेस्लर द ग्रेट खली (दलीप सिंह) ने सोमवार को गुरु की नगरी पांवटा साहिब पहुंचकर गुरुद्वारा साहिब में शीश नवाया। इसके बाद वह अपनै पैतृक गांव धिराइनाए नैनीधार (शिलाई) के लिए रवाना हो गए। खली लंबे समय बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे हैं। इस मौके पर उन्होंने लोगों से कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी को लेकर सभी लोग केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का आवश्यक तौर पर पालन करें। खुद को जितना दूसरों से अलग रखा जा सकेए उतना ही अच्छा है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का जरूरी पालन करें। इस तरह की सावधानियां ही कोरोना से बचाव का एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि दुनिया व देश से जल्द कोरोना महामारी का साया खत्म होए इसके लिए भी गुरुद्वारे में अरदास की गई है। लिहाजाए इससे बचें, जितना संभव हो घर पर ही रहें। द ग्रेट खली एक पेशेवर पहलवान हैं वह हॉलीवुड व बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। बिग बॉस के चौथे संस्करण उपविजेता रहे खली ने कई बार अंडरटेकर और बिग शो जैसे पहलवानों को धूल चटाई है।