-
Advertisement
हाथों में लाल चूड़ा पहनकर हिमाचल से मुंबई पहुंची यामी गौतम- देखें तस्वीरें
हाथों में लाल चूड़ा पहनकर (Yami Gautam) यामी गौतम हिमाचल से मुंबई (Mumbai) पहुंच चुकी हैं। लाल-हरे रंग के सूट-सलवार में यामी बांद्रा के तोरी रेस्टोरेंट में स्पॉट (Spotted) हुई हैं। चार जून को फिल्ममेकर आदित्य धर (Filmmaker Aditya Dhar) के साथ शादी के बंधन में बंधी यामी नई नवेली दुल्हन की तरह दिख रही थीं, हाथों में चूड़ा उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहा था।
यामी शादी के बाद जब भी पब्लिक प्लेस पर स्पॉट हुई हैं तो वे ज्यादातर ट्रेडिशनल आउटफिट (Traditional Outfits) में ही नजर आई हैं, कुछ दिनों पहले वह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं।
यामी का आफटर वेडिंग लुक (After Wedding Look) फैंस को खूब पसंद आ रहा है, उनके खुले बाल, लंबे ईयरिंग्स उनकी खूबसूरती को जैसे चार चांद लगा रहे हों।
यामी ने बीती चार जून को आदित्य धर के साथ हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला (Mandi district of Himachal Pradesh) में परिजनों की मौजूदगी में शादी की थी। शादी के दिन भी यामी का ब्राइडल लुक देखने वाला था।
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर (Bilaspur) जिला से ताल्लुक रखने वाली यामी काम पर वापस लौट आई हैं। वह एक (Thriller Drama Lost) थ्रिलर ड्रामा लास्ट में नजर आने वाली हैं।
फोटोः सोशल मीडिया