-
Advertisement
Year 2024 | Himachal Politics | Update |
हिमाचल प्रदेश के लिए साल 2024 सियासी तौर पर हंगामे वाला रहा,विपक्ष एक के बाद एक ऐसे मामले सामने लाया कि सरकार से संभलते नहीं बन रहा था,कि अगला मामला सामने आ जा रहा था। अगर राज्यसभा चुनाव व उपचुनाव की बात को छोड दे तो हिमाचल की सियासत में टॉयलेट टैक्स से लेकर समोसा कांड के साथ ही साथ जंगली मुर्गा भी खूब डांस करता दिखा। यही नहीं एचआरटीसी की बस में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आॅडियो ने भी सरकार की जमकर किरकिरी करवाई। ये सब बातें उस वक्त की है जब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल में आर्थिक संकट का रोना बंद ही किया था कि दूसरे झमेलों ने घेर लिया। सबसे पहले हिमाचल की सियासत में साल 2024 के दौरान टॉयलेट टैक्स सामने आया।