-
Advertisement
माफिया को संरक्षण देती है कांग्रेस, प्रदेश के विकास के लिए बीजेपी जरूरी योगी
ऊना। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan sabha Election) में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। बीजेपी के स्टार प्रचारक पूरे हिमाचल में फैल गए हैं और चुनावी जनसभाएं कर लोगों को अपनी तरफ खींचने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सोमवार को ऊना में चुनावी हुंकार भरी। अपने भाषण से पहले योगी ने देव भूमि को नमन कर लोगों का स्वागत किया। यहां योगी ने बीजेपी प्रत्याशी प्रोफेसर राम कुमार (Professor Ram Kumar) के लिए जनता से वोट मांगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा उत्तर प्रदेश में माफिया पूरी तरह से सक्रिय था। वहां माताएं बहनें सुरक्षित नहीं थीं, लेकिन यूपी में बीजेपी सरकार बनते ही माफिया पर कार्रवाई की गई और उसे पूरी तरह से खत्म कर दिया गया। इसी तरह अब हिमाचल में नशा माफिया, खनन माफिया, पर बीजेपी सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश से माफिया को पूरी तरह से खत्म करने के लिए बीजेपी जरूरी है। उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर तंज कसते हुए कहा कि क्या कांग्रेस शासन में एयर स्ट्राइक होती, नहीं होती। कांग्रेस काल में माफिया पर कार्रवाई की जाती, नहीं की जाती। इसका मुख्य कारण ही कांग्रेस है। जहां कांग्रेस होगी वहां पर आतंक और माफिया सक्रिय होगा। क्योंकि माफिया को कांग्रेस का सरंक्षण प्राप्त होता है।
यह भी पढ़ें- Live:प्रियंका बोली-सरकार नहीं बदली तो भुगतोगे, बार-बार सत्ता मिलने से बढ़ता है अहंकार
वहीं योगी अदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) के कार्यकाल में हिमाचल ही नहीं पूरे देश का विकास हुआ है। मोदी काल में ही राम मंदिर बना। विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। कांग्रेस ने कश्मीर में धारा 370 लगाई और आतंक को बढ़ाया। लेकिन बीजेपी ने इसे खत्म किया। अब कोई भी शख्स जम्मू कश्मीर में जमीन खरीद सकता है। उन्होंने कहा कि यह सब कांग्रेस सरकार नहीं कर सकती थी। ऐसे में हम कांग्रेस को वोट भी क्यों दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए बीजेपी सरकार जरूरी है। योगी ने कहा बीजेपी हर तबके को लाभ दे रही है, सबके लिए विकास के काम किए। करोड़ गरीबों को राशन दिया। कोविड के दौरान पीएम ने 130 करोड़ भारतीयों को अपना परिवार समझा।
संकट के समय विदेश चले जाते हैं भाई बहन
योगी ने कहा देश में संकट के वक्त बहन-भाई विदेश चले जाते हैं। देश के साथ खड़े नहीं रहते। योगी ने अनुराग ठाकुर, जेपी नड्डा व जयराम ठाकुर को सराहा और प्रोफेसर राम कुमार को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) पर भी हमला बोला। योगी ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री पिछले 10 साल से यहां विधायक रहे, लेकिन वह सक्रिय नहीं रहे। जबकि दूसरी तरफ प्रोफेसर राम कुमार ने हरोली में काम किया। प्रो. राम कुमार ने बल्क ड्रग पार्क का सपना साकार करवायाए हर घर जल पहुंचाया।