-
Advertisement
कूड़ेदान के बाहर बिखरा पड़ा था कचरा, कौवे ने किया कुछ ऐसा, वीडियो से आपको भी मिलेगी बड़ी सीख
सोशल मीडिया पर यूं तो हर दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है लेकिन कई बार कुछ ऐसी चीजें भी देखने को मिलती हैं, जिनसे हमें गहरी सीख मिलती है। जरूरी नहीं कि ये सीख हमें इंसानों से ही मिले। कई बार जानवर भी हमें बहुत कुछ सिखा देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो (Video) इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक कौए ने जो किया है वो देखकर आपको जरूर प्रेरणा मिलेगी। पूरे देश में केंद्र सरकार स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign) चला रही है और लोगों से अपने आसपास के इलाकों को साफ रखने की अपील कर रही है। अब लोगों को ये बात कितनी समझ में आई है ये तो आप अपने आसपास देखकर अंदाजा लगा सकते हैं लेकिन एक कौआ स्वच्छता का मतलब जरूर समझ गया है।
यह भी पढ़ें: दबे पांव सुपर मार्केट में घुसकर इस चिड़िया ने कर डाला ये कारनामा, लोग रह गए हैरान
This crow knows that humans have lost the sense of shame pic.twitter.com/9ULY7qH4T2
— Susanta Nanda (@susantananda3) April 1, 2021
सोशल मीडिया पर इस समझदार कौए का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को आईएफएस अफसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘यह कौवा जानता है कि इंसानों ने शर्म की भावना खो दी है।’
Sir, now a days crows becoming intelligent or all this videos are of trained crow get viral(drinking water from water tap) etc.
It forces me to think whether they are natural or trained crow.— Brijesh (@Mr_brrij) April 1, 2021
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जगह पर कचरे का डब्बा यानी कूड़ादान रखा हुआ है, जिसके बाहर कई जगह कचरा पड़ा हुआ रहा है। तभी वहां पर एक कौआ आता है और वह चोंच से कचरा उठाकर कूड़ेदान में डालता है। इंटरनेट पर यह वीडियो काफी ज्यादा देखा जा रहा है। कौवे को ऐसा काम करते देखकर हर किसी को यही सीख मिलेगी कि हमें हमेशा अपने चारों तरफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए। सोशल मीडिया पर लोग कौए की तो जमकर तारीफ कर रहे हैं, लेकिन अच्छा होगा कि हर कोई ये बात खुद भी समझ जाए।
यह भी पढ़ें: चिड़िया ने बिल्ली का बनाया अप्रैल फूल, वीडियो में देखिए किस तरह दिया चकमा
Uffff… at least now who think everywhere else than their home is an open Garbage area ….can have some shame ..
— Archana Singh (@archanadhwani) April 3, 2021
Just today i saw children throwing empty plates in park during a birthday party i had to go and tell them to pick up the plates and use dustbin but they said they did not throw.i had to tell them i saw them. these children go to the best pvt schools and this is what they learn
— Sameer Singh (@Freewheelie1) April 1, 2021