-
Advertisement
इस दिन सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए खर्च करने पड़ेंगे सिर्फ 75 रुपए
आमतौर पर किसी भी मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने के लिए हमें 200 से 300 रुपए प्रति टिकट खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में सिनेमाघर में मूवी देखने वाले शौकीन लोगों के लिए एक खुशखबरी है। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) के मौके पर सिनेमाघर में फिल्म देखने के लिए सिर्फ 75 रुपए देने होंगे।
ये भी पढ़ें-डायरेक्टर सुभाष घई को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट, इस फिल्म ने 7 अवार्ड किए अपने नाम
बता दें कि मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Multiplex Association of India) ने फैसला लिया है कि 16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर देशभर के सभी सिनेमा हॉल में 75 रुपए में टिकट मिलेगी। बताया जा रहा है कि अमेरिका में 3 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर टिकट के दाम घटाकर केवल 3 डॉलर कर दिया गया है, जो कि आमतौर पर 9 डॉलर के करीब होते हैं।
वहीं, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने भी फैसला लिया है कि 16 सितंबर को पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, सिटी प्राइड और मिराज, एशियन, मुक्ता ए2, मूवी टाइम, वेव, एम2के और डिलाइट समेत देशभर के करीब चार हजार स्क्रीन्स पर मूवी टिकट सिर्फ 75 रुपए में बेची जाएगी।
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि भारत एक संपन्न घरेलू फिल्म उद्योग है। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस सभी उम्र के दर्शकों को फिल्म के जरिए एक साथ लाएगा। ये सिनेमाघरों के फिर से खुलने का सेलिब्रेशन भी है और दर्शकों को शुक्रिया कहना का जरिया भी। उन्होंने कहा कि ये उन सभी लोगों को फिल्म देखने का निमंत्रण है, जिन्होंने अभी तक अपने नजदीकी सिनेमाघरों में वापसी नहीं की है।