-
Advertisement
हिमाचल: शोले फिल्म का वीरू बना बीएड का छात्र, बसंती के लिए छत पर चढ़ देने लगा ये धमकी
चुवाड़ी। फिल्म शोले में बसंती के लिए टंकी पर चढ़ने वाले वीरू का सीन तो आपने फिल्म में कई बार देखा होगा, लेकिन हिमाचल में भी एक ऐसा ही वीरू अपनी बसंती के लिए घर की छत पर चढ़ बैठा और छलांग लगाने की धमकी देने लगा। मामला चंबा जिला के चुवाड़ी से सामने आया है। व्यक्ति की इस हरकत के बाद स्थानीय लोगों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची। यह ड्रामा बीती शाम का है जो रात तक चलता रहा। बताया जा रहा है कि यहां के निजी बीएड कॉलेज में पढऩे वाला नूरपुर क्षेत्र का प्रशिक्षु अपने क्वार्टर की छत पर चढ़कर सुसाइड करने की धमकी देने लगा। इसी बीच लोगों ने उसे लाख समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना।
यह भी पढ़ें:“लड़कियों के लिए बस मां की कोख और कब्र ही सुरक्षित”, लड़की ने सुसाइड नोट में लिखी आपबीती
इसी बीच पुलिस को भी सूचित किया गया। जिसके बाद पुलिस थाना चुवाड़ी की टीम भी मौके पर पहुंची। कुठेड़ क्षेत्र में हुए इस मामले में मौके पर जुटी पुलिस युवक को समझाने में लगी रही, लेकिन युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं था। बताया जा रहा है कि युवक एक युवती से प्यार करता है। यह युवती भी उसके साथ ही बीएड प्रशिक्षु है और भरमौर क्षेत्र की बताई जा रही है। मौके पर पुलिस ने युवक की बात उसके परिजनों से भी करवाई, लेकिन युवक तब भी मानने को तैयार नहीं हुआ। युवक छत के छज्जे पर बैठा रहा। मामले को देखते हुए पुलिस ने रेस्क्यू टीम तथा एम्बुलेंस को भी मौके पर बुलाया। इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस ने युवक को रेस्क्यू कर लिया था। उन्होंने बताया कि काफी समझाने के बाद युवक माना है और उसका मेडिकल करवाया गया है। हालांकि, युवक की मानसिक हालक की भी जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group