-
Advertisement
नेपाल से कुश्ती में गोल्ड जीतकर घर पहुंचा चंगर क्षेत्र का युवा पहलवान नमिश
Kangra news: ज्वाली। इंटरनेशनल स्तर पर कुश्ती में गोल्ड मेडल (Gold Medal in Wrestling) जीतने के बाद चंगर क्षेत्र के युवा खिलाड़ी नमिश धीमान (Namish Dhiman)आज अपने घर मनेई पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों द्वारा ढोल की थाप पर भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने युवा खिलाड़ी को फूलमाला पहना व मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। वहीं मौके पर पहुंचे विधायक केवल सिंह पठानिया ने भी युवा खिलाड़ी को हार पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
नेपाल के पहलवान को हराया
नमिश धीमान पुत्र शम्मी धीमान, गांव रजियाल पंचायत मनेई के रहने वाले है। नमिश ने बताया कि उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई एसआरएम स्कूल हारचक्कियां से की,उसके उपरांत बाहरवीं तक पढ़ाई हारचक्कियां सरकारी स्कूल से की है। उन्होंने बताया कि अंडर-19 में 65 किलोग्राम भार वर्ग में नेपाल के पहलवान को हराकर गोल्ड मेडल जीता (Won gold medal by defeating wrestler from Nepal) है। आगे और ज्यादा तैयारी करके एशियन गेम्स व ओलॉम्पिक तक जाने का विचार है जिसके लिए वे जी तोड़ मेहनत करेंगे। वहीं नमिश के स्कूल के शारीरिक शिक्षक नरेश कुमार ने बताया कि नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल खेलों के कुश्ती में कई देशों के खिलाड़ी पहुंचे हुए थे, जिसमें मनेई के नमिश ने नेपाल के पहलवान को पटकनी देते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। उन्होंने कहा कि युवाओं की शक्ति को सही दिशा देने की जरूरत है। नमिश की अपनी मेहनत की बजह से आज ये मुकाम हासिल किया हैं।जोकि चंगर क्षेत्र के लिए बड़ी उपलव्धि है।
पठानिया ने दी बधाई
वहीं विधायक केवल पठानिया ने चंगर क्षेत्र के युवा नमिश धीमान व माता पिता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि चंगर क्षेत्र के लिए बड़ी गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जल्द ही खेल मंत्री यादविंद्र गोमा से बात करेंगे व जो भी मान सम्मान हिमाचल सरकार ने खिलाड़ियों के लिए रखा है इस युवा खिलाड़ी को भी दिया जाएगा।