- Advertisement -
धर्मशाला। भारतीय युवा कांग्रेस (Youth Congress) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक (National Executive Meeting) आज से धर्मशाला में शुरू हुई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी (Srinivas BV) व प्रभारी कृष्णा अल्लावारू (Krishna Allavaru) ने की।
बैठक में भारतीय युवा कांग्रेस के सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, सभी प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए हैं। पहले दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एआईसीसी (AICC) के नव संकल्प चिंतन शिविर में पास हुए सभी प्रस्तावों को लागू करने और नव संकल्प चिंतन शिविर की सभी कमेटियों द्वारा पारित सभी एजेंडों पर विचार-विमर्श भी किया गया। इसके साथ ही साथ देश के ज्वलंत मुद्दों को लेकर और आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के संबंध में भी चर्चा व विचार-विमर्श किया गया। बैठक की मेजबानी युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी व प्रदेश प्रभारी अमरप्रीत लाली कर रहे हैं। बैठक के समापन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगी।
- Advertisement -