-
Advertisement
आनी में सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, चालक की गई जा#न
Accident in kullu: जिला कुल्लू के तहत आनी में एक सड़क हादसा( Road Accident) हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत ( Person Died)हो गई। हादसा छतरी -रानाबाग -आनी सड़क मार्ग पर पेश आया है। छतरी से आनी की ओर आ रही एक ऑल्टो कार (HP 35C 0143) अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। मृतक की पहचान आनी क्षेत्र के चवाई शरोगी निवासी छोटू लाल (38 ) हरि सिंह के तौर पर हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही शनिवार सुबह पुलिस की टीम (Police Team) ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार ( Car)में एक ही व्यक्ति सवार था। हादसे का पता लोगों को सुबह चला। इसके बाद पहाड़ी से नीचे उतरकर शव को खाई से बाहर निकाला। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
छविंद्र शर्मा