-
Advertisement
हिमाचल: जोगिंद्रनगर में हादसा, मुल्थान तहसील कार्यालय में कार्यरत कर्मी की मौत
जोगिंद्रनगर। हिमाचल में हादसों का क्रम जारी है। मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में हुए एक दर्दनाक हादसे में मुल्थान तहसील कार्यालय में कार्यरत कर्मी की मौत हो गई। देर रात हुए इस हादसे में छह लोग घायल हुए हैं, इनमें दो की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल दो युवकों को टांडा रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: रोहड़ू में डयूटी पर जा रहे पुलिस कॉस्टेबल की खाई में गिरी कार
जानकारी के अनुसार एक कार में सवार हो कर सात युवक जोगिंद्रनगर के स्यूरी मंदिर के पास बने टॉवर के पास से वापस आ रहे थे। इसी दौरात गाड़ी तेज रफ्तार में होने के कारण पैरापिट तोड़ते हुए नीचे लुढ़क गई। इस हादसे में 21 वर्षीय लक्की पुत्र नागराज निवासी मयोट, जिला कांगड़ा की मौत हो गई। इसके अलावा विशाल ( 22),बसंत ( 20) विजय कुमार(23), अश्वनी कुमार(20), अर्जुन(18), विक्की (20) घायल हो गए। घायलों को जोगिंद्रनगर के अस्पताल में लाया गया जहां से विशाल व बसंत को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page