-
Advertisement
टूरिस्ट बस और कार में हुई जोरदार टक्करः युवक की गई जान, कार के उड़े परखच्चे
हिमाचल में बिगड़े मौसम के बीच एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं। ऊना के बडूही में सुबह सवेरे हुए हादसे के बाद शिमला- मटौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर दोपहर के समय एक हादसा हुआ है। शिमला- मटौर एनएच (Shimla- Matour NH) पर करीब डेढ़ बजे मंगरोट नामक जगह के पास मिनी टूरिस्ट बस और एक कार की जोरदार टक्कर (collision between tourist bus and car)हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार दो युवक घायल हुए, उन्हें तुरंत बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें गंभीर रूप से घायल युवक की मृत्यु ( Death)हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूसरे घायल युवक ता अस्पताल में चल रहा उपचार
जानकारी के अनुसार बुधवार को एक मिनी टूरिस्ट बस (पीबी-11एएफ-9527) शिमला से मनाली की ओर जा रही थी। बस चालक एक गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था। इसी बीच सामने से आ रही कार (एचआर-29एस-0628) के साथ बस की जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इनमें से पंजगाईं निवासी 21 साल के अंशलु ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे घायल युवक सूरज का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उधर, डीएसपी राजकुमार ने हादसे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फोन के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगरोट के पास टूरिस्ट बस और कार की टक्कर हुई है। मामले में सदर थाना की टीम ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई की। हादसे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े:ऊना में हादसाः बैजनाथ आ रही बस मकान में जा घुसी, कंडक्टर की मौत
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group