-
Advertisement
टीम कॉम्बिनेशन ठीक किए बिना वर्ल्ड कप नहीं जीत सकता भारत: युवराज
नई दिल्ली। धोनी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 2011 में अपनी ही मेजबानी में वर्ल्ड कप (World Cup) जीता था। उस समय विश्व विजेता टीम के कप्तान रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को लगता है कि लगातार चोटों से परेशानी भारतीय टीम जब तक टीम कॉम्बिनेशन को ठीक नहीं करती, तब तक टीम का जीतना संभव नहीं होगा।
युवराज सिंह ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो उन्हें यकीन नहीं है कि भारत घरेलू मैदान पर 2023 विश्व कप जीत पाएगा या नहीं। एक इंटरव्यू में जब उनसे भारत के 2023 विश्व कप की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं निश्चित नहीं हूं कि वे विश्व कप जीतने जा रहे हैं या नहीं। मैं एक देशभक्त की तरह कह सकता हूं कि भारत जीतेगा, लेकिन टीम के मध्यक्रम में चोटों से चिंताएं हैं। युवराज ने कहा, ‘उन्हें (भारत को) विश्व कप नहीं जीतते हुए देखना निराशाजनक है, लेकिन ऐसा ही है।’
रोहित को टीम कॉम्बिनेशन समझना होगा
टीम कॉम्बिनेशन को लेकर युवी ने कहा- हमारे पास एक समझदार कप्तान रोहित शर्मा हैं। उन्हें टीम कॉम्बिनेशन (Team Combination) सही करना चाहिए। हमारे पास कम से कम 20 खिलाड़ियों का एक पूल होना चाहिए, जिनसे बेस्ट 15 खिलाड़ी टीम में आएं। टॉप ऑर्डर ठीक है, लेकिन मिडिल ऑर्डर में दिक्कत है। नंबर 4 और 5 बहुत महत्वपूर्ण हैं। अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए भी चौथे नंबर पर आना चाहिए, लेकिन वह शायद फिट नहीं हो पाएं। चौथे नंबर का बल्लेबाज तेजतर्रार रन बनाने वाला नहीं हो सकता. वह ऐसा व्यक्ति होना चाहिए, जो प्रेशर झेलने का दम रखता हो.”
रिंकू सिंह को इंटरनेशनल लेवल पर मौका मिले
बेस्ट नंबर 4 के बारे में पूछे जाने पर युवराज ने केएल राहुल का नाम सुझाया। साथ ही रिंकू सिंह (Rinku Singh) का नाम भी लिया। युवराज ने कहा- रिंकू सिंह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। मुझे लगता है कि उनमें मैच को बनाने और स्ट्राइक को बरकरार रखने की समझ है। अगर आप उन्हें चाहते हैं कि वह आपके लिए खेलें तो आपको उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर मौका देना होगा।
यह भी पढ़े:विराट के बारे में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कह दी यह बात, जानिए फिर क्या हुआ