-
Advertisement

सागरिका घाटगे, ज़हीर खान के घर गूंजी किलकारी, नाम रखा फतेहसिंह खान
Zaheer Khan And Sagarika Ghatge: शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘चक दे इंडिया’ से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली सागरिका घाटगे और पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज़हीर खान ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। शादी के 8 साल बाद सागरिका और जहीर माता पिता बन गए हैं। सागरिका ने बेटे को जन्म दिया है। कपल ने जो तस्वीरें शेयर की हो वो दोनों ही ब्लैक एंड वाइट है। एक फोटो में कपल पोज देते हुए नजर आ रहे हैं और जहीर खान अपनी गोद में बेटे को रखे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में बेबी और माता-पिता का हाथ दिखाई दे रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा- “प्यार, कृतज्ञता और दिव्य आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे छोटे बच्चे Fatehsinh Khan का स्वागत करते हैं।”कपल के इस खुशखबरी देने के बाद कमेंट सेक्शन में बधाई मैसेज की बारिश हो रही है।
सागरिका घाटगे और जहीर खान ने 2016 में युवराज सिंह और हेजल कीच सिंह की शादी के दौरान अपने रिश्ते को पब्लिक्ली किया था। सागरिका घाटगे और जहीर खान ने 2017 में शादी की थी। ज़हीर खान इन दिनों आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं. इस सीजन वो लखनऊ सुपर जायंट्स के बॉलिंग कोच हैं।
पंकज शर्मा