-
Advertisement
पीसीबी के अध्यक्ष बने जका अशरफ, 4 महीने तक का रहेगा कार्यकाल
इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने जका अशरफ को क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) का अध्यक्ष (Zaka Ashraf Elected President of PCB) बनाया है। उनकी ही अध्यक्षता में अगले चार महीने के लिए 10 सदस्यीय नई पीसीबी प्रबंधन समिति का गठन किया है।
सरकार ने पीसीबी चुनाव आयुक्त अहमद शहजाद फारूक राणा को हटाकर सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद इकबाल खाकवानी को उनकी जगह नियुक्त किया। पीसीबी अध्यक्ष पद का चुनाव 26 जून को स्थगित कर दिया गया था, जब बलूचिस्तान हाईकोर्ट ने पीसीबी प्रबंधन समिति के पूर्व सदस्य गुल मुहम्मद काकर की याचिका स्वीकार करके सुनवाई की तारीख 17 जुलाई मुकर्रर की।
पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) ने चुनावी दौड़ से बाहर होने से पहले 10 सदस्यीय संचालक बोर्ड का गठन किया था जिसमें प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ द्वारा सीधे नामित दो सदस्य भी थे। कार्यवाहक अध्यक्ष अहमद शहजाद फारूकी राणा ने संचालक बोर्ड में कई बदलाव किये जिसके बाद काकर ने याचिका दायर की थी। उल्लेखनीय है कि एशिया कप 2023 को लेकर बवाल मचा हुआ था। उस समय नजम सेठी बोर्ड के अध्यक्ष थे। पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में करवाने का फैसला किया गया। इसके तहत भारत अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा, भले ही वह पाकिस्तान के खिलाफ हो। यह पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका था। अगर एशिया कप पाकिस्तान में होता और भारतीय टीम यात्रा करती तो मेजबान को आर्थिक रूप से काफी फायदा होता।। जका अशरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पहले भी अध्यक्ष रह चुके हैं।
यह भी पढ़े:मोहम्मद शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा मामले की जल्द सुनवाई के आदेश