-
Advertisement
हिमाचल में यहां पंचायत सचिवों की परीक्षा का परिणाम घोषित, यह हुए सफल
नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला में पंचायत सचिवों (Panchayat Secretary) का परीक्षा परिणाम घोषित (Result Declared) कर दिया है। इस परीक्षा परिणाम में 18 अभ्यर्थी उतीर्ण घोषित किए गए हैं। जिला परिषद सिरमौर (Zilla Parishad Sirmaur ) ने गुरुवार को पंचायत सचिव के पदों के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम (Result Out) घोषित किया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल कैबिनेट: पीटीए शिक्षकों को राहत के साथ यहां जाने कैबिनेट के सभी बड़े फैसले
जिसे जिला परिषद कार्यालय सिरमौर स्थित नाहन के नोटिस बोर्ड (Notice Board) पर भी दर्शाया गया है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सिरमौर मनेश कुमार यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि उतीर्ण हुए अभ्यर्थियों में अरुण सिंह रोल नंबर 27551, निश्चय ठाकुर 12181, महेश जोशी 33122, नवीन कुमार 33511, विपिन 33944, अरुण चौहान 34247, रजत 35467, खुशबू दुबे 33097, आशिमा 32958, मुकुल शर्मा 34061, सीमा 33314, अरुण कुमार 33002, आशीष 33006, बिन्देशवरी 35355, राकेश कुमार 33258, मनदीप सिंह 36067, गोपाल सिंह 33452 व दया कृष्ण रोल नं0 33035 शामिल है। मनेश कुमार यादव ने बताया कि इन पदों के लिए कुल 49 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 45 अभ्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा के उपरान्त 18 उम्मीदवार चयनित किये गये है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group