-
Advertisement
जिला परिषद सिरमौर: निर्दलीय नीलम शर्मा हुई Congess के खेमे में शामिल, वायरल हुई तस्वीरें
नाहन। सिरमौर में जिला परिषद कब्जाने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में चल रही कश्मकश में गेंद कांग्रेस (Congress) के पाले में नजर आ रही है। बाग-पशोग से निर्दलीय वार्ड सदस्य नीलम शर्मा (Independent Neelam Sharma) कांग्रेस के खेमे में शामिल हो गई हैं। इसकी बाकायदा तस्वीरें कांग्रेसी नेताओं द्वारा सोशल मीडिया (social media) पर जारी की गई हैं। अब एक ओर जहां कांग्रेस को अपना कुनबा सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगेए वहीं बीजेपी (BJP) इसमें सेंध लगाने की पूरी कोशिश करेगी।
यह भी पढ़ें : नाहन बीडीसी पर BJP ने लहराया परचम, अनीता बनीं अध्यक्ष, हीरा देवी उपाध्यक्ष
बहुमत में होने से हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि अध्यक्ष पद का सेहरा किसके सिर बधेंगा। मगर इतना जरूर है कि निर्दलीय प्रत्याशी का कांग्रेस के साथ जाना प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, राज्य विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता बलदेव तोमर और नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल सहित अन्य बीजेपी नेताओं की साख पर बट्टा जरूर लगा रहा है। सिरमौर(Sirmaur) में जिला परिषद (Zilla Parishad) के 17 वार्डों में से कांग्रेस और बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने 8-8 जबकि एक वार्ड बाग पशोग पर बीजेपी की बागी निर्दलीय प्रत्याशी ने कब्जा किया है। गौर हो कि मंगलवार को शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान के नाहन स्थित घर पर कांग्रेसी नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक के बाद नीलम शर्मा के कांग्रेस ज्वाइन करने की खबर सामने आई। साथ ही कांग्रेस विधायक विनय कुमार, हर्षवर्धन के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव अजय सोलंकी, पूर्व विधायक किरनेश जंग सहित कांग्रेस समर्थित 9 जिला परिषद सदस्यों की एक साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई।