-
Advertisement
ठियोग को 3 और स्कूलों की मिली सौगात, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने रखी आधारशिला
हिमाचल सरकार राज्य में स्कूल और उच्च शिक्षा को ढांचागत रूप से तेजी से मजबूत कर रही है। इसी कड़ी में राज्य के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मंगलवार को ठियोग विधानसभा क्षेत्र के रावमापा, धर्मपुर मधाना और भोगड़ा में नए स्कूल भवनों की आधारशिला रखी। ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर और वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची भी इस मौके पर मौजूद रहे। हिमाचल प्रदेश में 134 कॉलेजों में से 83 कॉलेजों में प्रिंसिपल के पद भर दिए गए हैं, जबकि 900 रिक्त पड़े असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों में से 550 पदों को भी भरा जा चुका है। जेबीटी, पीजीटी, मेडिकल, नॉन मेडिकल टीचरों के पदों को भरने की भी प्रक्रिया जारी है, वहीं स्कूल कैडर के लेक्चररों के 585 पदों को भरने की भी प्रक्रिया भी आरंभ हो चुकी है।